गभाना में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का हुआ जोरादार स्वागत
गभाना। कस्बा में पूर्व विधायक ठा. दलवीर सिंह के कार्यालय पर रविवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी का समर्थकों व भाजपा कार्यकताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। वह पार्टी के कार्याकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी की नीति-रीति व सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर चंडौस ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रेशमपाल सिंह, भाकिमो के जिला उपाध्यक्ष दलवीर सिंह सोमना, मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह, पप्पू प्रधान, हरिशचंद्र, तेजवीर सिंह, राजन सिंह, कुशलपाल सिंह, विजेंद्र सिंह बाल्यान, चंद्रा डीलर, भोला सिंह, मलखान सिंह, पंकज चौधरी, ग्राम प्रधान राहुल बाल्यान, विपिन शर्मा, पम्मी शर्मा, राजवीर सिंह, लाखन सिंह, डा. जंगजीत सिंह, बलजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।