रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

बरका में कटी नहर की पटरी के मरम्मत कार्य का डीएम ने लिया जायजा

– राजस्व टीम को प्रभावित किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

– 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को किया जा सका ठीक,

– आधा दर्जन से अधिक गांवों की हजारों बीघा फसल हुई चौपट

गभाना। तहसील खैर के उटवारा व तहसील गभाना के बरका के बीच शनिवार को मध्य गंग नहर की पटरी कट गई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक गांवों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। रविवार को डीएम विशाख जी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर नहर की पटरी मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित किसानों को धैर्य रखने व नियमानुसार हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया। करीब तीस घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक कराकर पानी को बंद करा दिया गया।

बता दें कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बरका व उटवारा के बीच से गुजर रही मध्य गंग नहर की पटरी अचानक से कट गई थी। जिससे उटवारा, बरका, उदयपुर, एेंचना, पीपल, जरारा, बिसारा, चांजोर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैंकडों किसानों के खेतों में खड़ी धान, बाजराव मक्का की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। जानकारी पर बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने नहर की कटी पटरी को ठीक करने का प्रयास किया था, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के चलते उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। सूचना पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर हैड से नहर को बंद कराने के साथ ही जेसीबी व डंपरों से मिट्टी डलवाकर व कट्टों में मिट्टी भरवाकर कटी पटरी की मरम्मत कराना शुरू कर दिया था। करीब तीस घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत कर पानी को बंद कराया जा सका। डीएम विशाख जी ने एडीएम फाइनेंस व राजस्व मीनू राणा के साथ मौके पर पहुंचकर पटरी मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित किसानों से वार्ता कर र्धर्य बनाए रखने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। नियमानुसार हरसंभव मदद कराई जाएगी। इस दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम गभाना विनीत कुमार मिश्रा, एसडीएम खैर महिमा सिंह, तहसीलदार खैर गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!