रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

फैक्टरी में मजदूर के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर से भरी हवा, उपचार के दौरान मौत

लोधा। थाना क्षेत्र के गांव बरौठ-छजमल स्थित एक पाइप फैक्टरी में काम करने वाले युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेसर लगा हवा भर दी। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

बन्नादेवी क्षेत्र के एलपुर गढ़िया निवासी राकेश सिंह के अनुसार उसका 33 वर्षीय छोटा भाई वीरपाल बरौठ स्थित कोणार्क पॉलीट्यूब फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार को उसकी रात्रि में ड्यूटी थी। शनिवार को वह घर जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी दौरान साथ के लोगों ने भाई के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर लगा दिया। शरीर में हवा भरते ही भाई की तबियत बिगड़ने लगी। जिस पर सूचना परिजनों को दी गई। परिजन भाई को आनन-फानन में उपचार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार को लेकर पहुंचे। हालत बिगड़ने पर डाॅक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर रात्रि में उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई।

फैक्टरी मालिक समेत कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

सीओ गभाना रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक के पिता राजपाल सिंह की ओर से फैक्टरी मालिक के अलावा जीतू पुत्र दुर्जन सिंह व अन्य वर्कर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!