भुमियां बाबा मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धा-भक्ति से किया बाबा का जलाभिषेक
गभाना। कन्होई में रेलवे लाइन के सहारे बने श्री सिद्धनाथ भुमियां बाबा आश्रम पर श्रावण चौथे सोमवार को भक्तों का अपार जनसैलाब बाबा के जलाभिषेक व उनकी पूजा-अर्चना को उमड़ पड़ा। इसके चलते मंदिर परिसर दिनभर बाबा के जयकारों व घंटे-घड़ियालों से गूंजता रहा।
भोर की पहली किरण से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पर आने का सिलसिला दिन बढ़ने के साथ ही शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा की समाधि, प्राचीन कुआं व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और भोग-प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां भी मांगी। उधर सांस्कृतिक स्थल पर डीजे पर बज रहे भजनों पर भक्तजन झूमते नजर आए। मेले में सजे खेल-कूद तमाशों का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। वहीं रेलवे की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते पुलिसकर्मियों खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय वरिष्ठ पदाधिकारी ठा. आरपी सिंह ने भी पहुंचकर बाबा पर जलाभिषेक किया। मंदिर के बाहर लगे मेले मे खेलकूद तमाशों के साथ चाट-पकौड़े आदि का भी लोगों ने खूब आनंद लिया। मेले की सुरक्षा की व्यवस्था इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह मय फोर्स के संभाले रहे।
आयोजन में मंदिर संरक्षक रवि कुमार सिंह, रवेंद्रपाल सिंह भोले, निरंजन सिंह, रामजीलाल, महेंद्र कुमार, राेहित ठाकुर, अशोक कुमार, बंटी सिंह, लोकेंद्र कश्यप, दिलीप शर्मा, केपी सिंह आदि का सहयोग रहा। वहीं श्रद्धालुओं ने कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर, श्री कामेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक किया तथा रूद्राभिषेककिया।