रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

बिजली के तारों से उठी चिंगारी से किसान की पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

इगलास। क्षेत्र में सासनी रोड स्थित रामपुर बक्टरा में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से किसान की पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

गांव के किसान कुशलपाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि उसके खेतों से होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन जा रही है। रविवार दोपहर में अचानक बिजली के तारों से उठी चिंगारी ने खेतों खड़ी गेहूं की पकी फसल में जा गिरी। जिससे फसल में आग लगा गई। जानकारी पर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने बमुश्किल अथक प्रयासों से आग को बुझाया, लेकिन तब तक करीब पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई।

error: Content is protected !!