हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पलटी, पांच घायल
गभाना। हाईवे पर लोहपूठ मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।
बुलंदशहर के शास्त्रीनगर निवासी मुनेश कुमार गुरुवार सुबह कार में सवारियों को बिठा कर अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर लोहपूठ मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार अनियंत्रित होकर कई पलटा खाते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक मुनेश के अलावा चांदपुर रोड बुलंदशहर निवासी अशोक कुमार, गांधीपार्क के सिंधौली निवासी राजेश कुमार समेत पांच लोग घायल हाेगए। जिसमें घायल दो लोग टेंपो से चले गए, जबकि बाकी के घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया।