रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में अगले बरस तू जल्दी आना के वायदे के साथ गणपति को दी विदाई, जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

गभाना। नगर में रोडवेज बस स्टैंड के पास राजरानी मार्केट पर श्री गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का मंगलवार को शोभायात्रावविसर्जन के साथ समापन हो गया।विघ्नहर्ता के साथ उनकी भक्ति में कब 11 दिन गुजर गए, पता ही नहीं चला। विदाई का वक्त आया तो श्रद्धालु भावुक हो गए। लेकिन, बप्पा को उल्लास के साथ विदाई दी गई। गणपति बप्पामोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ .. जयघोष से सारा कस्बा गूंज उठा। इससे पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहूति दी।

जिसके बाद में गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर श्रद्धालु ढ़ोलनगाड़ोंव डीजे की धुनों पर हाथों में अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा था। एक, दो, तीन, चार गणपति बप्पा की जय-जयकार जैसे उद़घोषों से समूचा कस्बा भक्तिमयी हो गया। यात्रा को कस्बे के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए अनुपशहर स्थित गंगाघाट ले गए। जहां गणेश की प्रतिमा का विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। आयोजन में सतपाल सुमन, सचिन चौधरी, हिमांशू माहेश्वरी, रिंकेश ठाकुर, लोकेंद्र कश्यप बंटी, संजू कश्यप, रोहित ठाकुुर, बंटी ठाकुर, दिव्यांशु वशिष्ठ, जितेंद्र शर्मा, अखिलेश शर्मा, विपिन सिंह, नमन माहेश्वरी, चौ. बुधपाल सिंह, नरेश सिंह कक्कू, विष्णु पवार आदि का सहयोग रहा।

वहीं कस्बा में आर्यावृत बैंक के सामने माहौर समाज के लोगों ने भी भव्य शोभायात्रानिकाली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। बाद में गंगातट पर जाकर मूर्ति का विसर्जन कर दिया।ओगर गांव में भी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर सोमना स्थित गंग नहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जनकिया। समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। यहां राजेश शर्मा, बबलू शर्मा, रामरूप सिंह, विनोद कुमार, मदन शर्मा, हिमांशू शर्मा, तरूण शर्मा, ध्रुव गाेयल, सोनू प्रधान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!