घर का बरामदा भरभराकर गिरा, पिता-पुत्री समेत तीन घायल
गभाना। क्षेत्र के गांव सौंगरा में रविवार शाम को एक घर का बरामदा भरभराकर गिर पड़ा। जिसके मलवे में पिता, पुत्र व पुत्री दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसे की खबर पाकर एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई तथा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया है।गांव के रघुराज शर्मा का बेटा संजय शर्मा रविवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे घर के बरामदे में से लकड़ी निकाल रहे थे, जबकि वहां पर संजय की तीन वर्षीय बेटी दीपांशी सो रही थी और उनका पांच वर्षीय बेटा वरदान खेल रहा था। तभी बरामदे की छत अचानक से भरभराकर गिर पड़ी। जिसके मलवे में तीनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर परिजनव आस पड़ौस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घायलों को मलवे से बाहर निकाल कर आनन-फानन में उपचार को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी पाकर एसडीएम विनीत कुमार मिश्रा व तहसीलदार उदयवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि मकान गिरने से दो बच्चे व एक युवक घायल हुए हैं। जिनका उपचार मेडिकल काॅलेज में जारी हैं। तीनों की हालत में सुधार हैं। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद कराई जाएगी।