विधायक ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए दिलाई शपथ
विधायक ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए दिलाई शपथ
इगलास। क्षेत्र के गांव ब्योंहरा में स्वच्छता सेवा पखबाड़े के तहत विधायक राजकुमार सहयोगी ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए गांव को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान करने की शपथ दिलाई। विधायक व जिला पंचायत सदस्य बंटी चौधरी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता पखबाड़े के अंतर्गत ग्राम ब्योंहरा में ग्रामीणों के साथ बैठक की। प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू लगाकर सफाई की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई कि हम गांव को श्रमदान करके स्वच्छ रखेंगे। इस अवसर पर बीडीओ दीपक कुमार, एडीओ पंचायत केपी सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।