रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्ष के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष पुष्प, धूप, नेवैध से उनका पूजन किया गया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व डायेक्टर प्रो. किशन पाल सिंह ने यजमान के तौर पर हवन पूजन किया। मंत्रोच्चार द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न हुई। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्वकर्मा के प्राकट्य का यह दिवस है। इस दिन सृष्टि के सबसे बड़े शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। उन्होंने बताया ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की, तब इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्वकर्मा को दी थी। इस दिन यंत्रों और मशीनों की पूजा की जाती है। कार्यक्रम में अवतार सिंह कुंतल, श्वेता भारद्वाज, राजपाल, मुकेश शर्मा आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. महेश कुमार, डा. संतोष गौतम आदि थे।

error: Content is protected !!