टोल प्लाजा पर प्रभावी नहीं होंगी नई दरें, एनएचएआई ने टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया वापस
अलीगढ़। नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एनएचएआई ने राहत प्रदान की है। एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ाई नई दरों को बढ़ाने का निर्णय एनएचएआई ने वापस ले लिया है। जिससे वाहन चालकों को हाईवे पर सफर करने के लिए पुरानी दरों पर ही टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पिछले दिनों 31 मार्च की मध्य रात्रि से टोल टैक्स में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया था। ऐसा होने से जहां वाहनों चालकों को अतिरिक्त टोल अदा करना पड़ता वहीं यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता। लेकिन रविवार शाम को एनएचएआई ने टोल टैक्स नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया। हालांकि देर रात तक गभाना, अकराबाद, मडराक टोल पर असमंजस की स्थिति बनी रही, टोल प्रबंधन एनएचएआई के आदेश का इंतजार करते रहे। गभाना टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि एनएचएआई के अग्रिम आदेशों तक पुरानी दरों पर ही टोल वसूला जा रहा है। वहीं एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रमोद कौशिक ने बताया कि देर रात तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। आदेश मिलने पर उनका पूर्णत: पालन कराया जाएगा।
———