रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना थाना में ली गई मानवाधिकार संरक्षण की शपथ

गभाना। थाना परिसर में मंगलवार को अर्न्तराष्ट्रीय मनवाधिकार दिवस पर पुलिसकर्मियों ने मानवाधिकार संरक्षण की शपथ ली।।

एसएसआई केपी सिंह ने दैनिक उपयोगी एवं सामान्य व्यक्तियों से जुड़े हुए मूलभूत मानवाधिकारों के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत समस्त मानवाधिकारों के प्रति सत्य, निष्ठा, सुरक्षा व सम्मान के लिए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हर साल दस दिसंबर का दिन अर्न्तराष्ट्रीय मनवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्​देश्य लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान एसआई विजेंद्र सिंह, हरिभान सिंह, सुधीर मलिक, श्याम सिंह, अंकुर कुशवाह, शुभम अहलावत, आलोक शर्मा, शिवपाल सिंह, योगेश, परमजीत सिंह, संजीव कुमार, अंकित कुमार, विशाल कुमार, शुभम मलिक, हरिओम, आनंद कुमार, नीतू चौहान, रेनू कुमारी, अमरपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!