गभाना के मान्यवर काशीराम महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
गभाना। नगर के कटरा मोड़ स्थित मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को साहित्यिक/सांस्कृतिक परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य व संयोजिका डा. दीपशिखा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के लिए अहम हैं। प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, कौशल विकास आदि में सहायक होती हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा होती है और इसमें मजबूत इच्छाशक्ति वाले अध्यनशील छात्रों के लिए असीम संभावनाएं मौजूद रहती हैं। लग्न और मेहनत के बल पर किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर आयोजित थाल सज्जा प्रतियोगिता में गुंजन प्रथम, काजल द्वितीय, राखी तृतीय स्थान पर रही। कलश सज्जा प्रतियोगिता में राखी प्रथम, गीता द्वितीय, शिवानी तृतीय, हस्तशिल्प प्रतियोगिता में झंकार चौहान प्रथम, गुंजन द्वितीय व काजल शर्मा तृतीय स्थान पर रही। डा. संदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। डा. रामवीर सिंह, दीपक अग्रवाल, डा. संजय सिंह, डा. रामेंद्र रमण शर्मा, डा. दीपक चौधरी, डा. अमित सिंह, मोनिका, सुमन, मधु आदि मौजूद रहे।