पार्थिव शिवलिंग पूजा मनोकामना पूर्ण करने वाली है
इगलास। भगवान शिव की पार्थिव शिवलिंग बनाकर की जाने वाली पूजा सबसे श्रेष्ठ व समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है। संपूर्ण भारत में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग प्रमुख हैं प्रायः सभी ज्योर्तिलिंग का प्राकट्य देवताओं व शिव भक्तों द्वारा बनाए पार्थिव शिवलिंग से ही हुआ है। उक्त प्रवचन कस्बा के शिवपुरी मोहल्ला स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर पर चल रही श्री शिव महापुराण की कथा के विश्राम पर व्यास वैभव पाठक ने कहे। उन्होंने बताया कि भगवान शिव के परिवार में जहां एक तरफ नंदी है तो वहीं, सिंह भी है। जहां मस्तक पर गंगा जल है वहीं तीसरे नेत्र में ज्वाला, सर्प, मूषक, मोर, मस्तक पर चंद्रमा तो अमृत कंठ में विष है। लेकिन सभी मित्रता से रहते है ये ही भगवान शिव का प्रभाव है। समिति के अजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा।