पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब समेत दबोचा
गभाना। थाना पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक को अवैध शराब समेत पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि एसआई बिजेंद्र यादव मय फोर्स के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त कर रहे थे। तभी जीटी रोड पर तहसील के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई पड़ा। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश कुमार निवासी कलौंदा जारचा (गौतमबुद्धनगर) बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से देशी शराब के अवैध 19 ट्रेटापाउच बरामद हुए हैं।