पुलिस ने गायब छात्राओं को वृंदावन से किया बरामद
चंडौस। थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव जहराना से गायब हुई दो छात्राओं को वृंदावन से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।
बता दें कि जहराना गांव की दो छात्राएं गभाना स्थित एक काॅलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती हैं। गुरुवार को दोनों छात्राएं घर से कॉलेज जाने की बोल कर चली गई। देर शाम तक दोनों छात्रा घर नहीं पहुंची। जिस पर परिजनों को चिंता हुई और दोनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। मामले में एक छात्रा की पिता की ओर से थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। जबकि शुक्रवार को परिजन व ग्रामीण कॉलेज में पहुंच गए और कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। जिस पर कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि दोनों ही छात्राएं गुरुवार को कॉलेज नहीं पहुंची हैं। उपस्थिति रजिस्टर में भी दोनों गैरहाजिर थी। जिस के बाद परिजन शांत होकर लौट गए। उधर छात्राओं की तलाश में जुटी पुलिस को मोबाइल की लोकेशन मथुरा के वृंदावन में मिली। जिस पर पुलिस टीम ने छात्राओं को वृंदावन से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के अनुसार छात्राएं दर्शन करने के लिए अकेली वृंदावन चली गई थी। रात अधिक होने पर वहीं ठहर गई थी। दोनों छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।