रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मंगलायतन विश्वविद्यालय में ओजोन दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट आॅफ एप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल ओजोन परत के संरक्षण के महत्व को समझाना था, बल्कि विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करना था।

मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ओजोन परत विश्व को हानिकारक अल्ट्रावायलेट विकिरण से बचाने का कार्य करती है। डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने बताया कि ओजोन दिवस हर वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर तैयार किए। पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने ओजोन परत के संरक्षण, उसके महत्व और उससे संबंधित मुद्दों को उजागर किया। जिसमें समूह 18 की निशू, सुगंधा प्रथम, समूह 14 की पारुल, हंशिका द्वितीय व समूह 7 की सरगम, पलक, अंशिका, हंशिका तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक डा. दीपशिखा व डा. प्रियांक गुप्ता रहे। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मनीषा शर्मा रही। इस अवसर पर प्रो. वाईपी सिंह, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिवा इस्लाही, डा. प्रभात बंसल, डा. नीलम सिंह, डा. मनोज रॉय, सौरभ गुप्ता आदि थे।

error: Content is protected !!