क्रांतिकारी मंमथनाथक को दी श्रद्धांजलि
इगलास। परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में काकोरी कांड के प्रमुख क्रांतिकारी मंमथनाथ गुप्त की 116 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष जतन चौधरी ने बताया कि मंमथनाथ गुप्त स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी तथा सिद्धहस्त लेखक थे। वे मात्र 13 वर्ष की आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद गए और जेल गए। 17 वर्ष की आयु में उन्होंने 1925 में हुए काकोरी कांड में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्हें 14 वर्ष की सख्त सजा दी गयी थी। 1937 में जेल से छूटकर आये तो फिर क्रांतिकारी लेख लिखने पर फिर सजा हुई। इस अवसर पर प्रशांत ठैनुआं, पवित्र शर्मा, सौनू वार्ष्णेय, अरुण, प्रियांशु ठैनुआं, अमन, रिषभ, गोविंद, गोल्डी, सूरज, साधना आदि थे।