शिविर में 150 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
इगलास। राष्ट्रीय युवा संगठन के सहयोग से एलबीके स्कूल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ कौड़ियागंज के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र महाजन ने किया। वृंदावन के डा. श्राफ आई हास्पिटल के लिए 30 मरीजों का चयन करके नि:शुल्क मोतियाबिंद के आॅपरेशन के लिए भेजा गया। वहीं 50 नेत्र रोगियों को चश्मा दिए गए। शिविर में डाॅ. योगेश शर्मा, डाॅ. आलोक पाठक, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार का सहयोग रहा। इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सोनू बंसल, प्रवेश अग्रवाल, केके पटेल, ज्योति सिंह, उदित गौड़, भगवती गोयल आदि थे।