गभाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, छह पर रिपोर्ट दर्ज
गभाना। विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक ही गांव में छह लोगों के घरों में चोरी से बिजली जलते हुए पकड़ ली। मामले में जेई की ओर से उक्त सभी लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जेई गभाना गजराज सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने को लेकर चलाए गए अभियान में टीम ने क्षेत्र के गांव बलवंत नगलिया में नीतेश उर्फ नीतू, डंबर सिंह, भोला, बंटी लाल, प्रेम व कमलेश देवी आदि के घरों में चोरी से बिजली जलते हुए पकड़ ली। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जेई ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने को टीम का छापेमार अभियान लगातार जारी रहेगा।