भाकियू ने तहसील पर दिया धरना
इगलास। भाकियू हरपाल गुट ने तहसील मुख्यालय पर धरना देकर किसानों की समस्याओं को उठाया। धरने के बाद प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री आदि के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि निराश्रित गोवंश का कोई इंतजाम नहीं हो पाया है। वहीं किसानों को बिजली के बिल माफ करने के नाम पर बहकाया जा रहा है। बिजली बिल माफी के आदेश आज तक नहीं भेजे गए हैं। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, हुकम चंद, रामवती, श्योदान, सुरेश कुमार, सुखबीर सिंह, गिर्राज स्वामी, महेंद्र सिंह आदि थे।