श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस की धूम, देशभक्ति और उत्साह का संगम
इगलास। श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। संरक्षक हरीश शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा, प्रबंधक गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष शशांक शर्मा, प्रधानाचार्य आनंद स्वरुप पाठक, प्रधानाचार्य मंजू वर्मा ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। राष्ट्रगान की धुन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा और सभी ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों, नृत्य और लघु नाटकों के माध्यम से छात्रों ने देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। देश भक्ति गीतों पर दर्शकों ने भावविभोर होकर तालियां बजाईं। संरक्षक हरीश शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को संविधान के मूल्यों और आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के नागरिक हैं और हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए।
उन्होंने छात्रों को देश के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।