रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की बोर्ड ऑफ स्टडीज की हुई बैठक

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की बोर्ड ऑफ स्टडीज की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रति कुलपति सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पाठ्यक्रम के विकास और संशोधन पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संकाय सदस्य शामिल हुए। चर्चाओं पर पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता, आवश्यक कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर प्रो. अनुराग शाक्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाठ्यक्रम में नई प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और उभरते रुझानों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। नवीन सत्र में विद्यार्थियों को व्यापक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एमए इतिहास, एमएससी भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान में संशोधन पर चर्चा हुई तो वहीं, स्टैंडअलोन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों की पेशकश की गई। दूरस्थ एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों के शैक्षिक कैलेंडर पर भी चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित एमटीएसओयू के कुलपति प्रो. मसूद परवेज, बाहरी विशेषज्ञ इग्नू के प्रो. सीआरके मूर्ति, एएमयू के प्रो. नफीस अंसारी के साथ ही एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. वाईपी सिंह, प्रो. मनीषा शर्मा, डा. संतोष गौतम, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. आशीष रायजादा, लव मित्तल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!