रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

नगलिया पला सल्लू में बिजली के तारों उठी चिंगारी से जला 20 बीघा पुआल

गभाना। थाना क्षेत्र के गांव नगलिया पला सल्लू में शनिवार की सुबह बिजली के तारों से उठीं चिंगारी से किसान का करीब 20 बीघा धान का पुआल जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

मिली जानकारी के अनुसार नगलिया पला सल्लू निवासी किसान सुशील कुमार ने अपने मकान के पास ही खाली पड़ी जमीन पर पशुओं के चारा के लिए धान का पुआल रख रखा था। शनिवार सुबह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से उठी चिंगारी से पुआल में आग लग गई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। जिस पर ग्रामीणों ने सूचना गभाना फायर स्टेशन को दे दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक किसान का करीब 20 बीघा पुआल जलकर राख हो गया।

error: Content is protected !!