रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गौरवशाली रहा है भारतीय अखबारों का इतिहास

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा भारतीय समाचार पत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान ‘भारत में समाचार-पत्रों का गौरवशाली अतीत और वर्तमान परिदृश्य’ पर विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी में विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने कहा कि 29 जनवरी 1780 में जेम्स आगस्टस हिक्की ने कोलकाता में बंगाल गजट समाचार पत्र का प्रकाशन कर भारत में समाचार पत्र प्रकाशन की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि आज हिक्की के समाचार पत्र प्रकाशन की परंपरा पर चलते हुए देश में अनेकों समाचार पत्रों का प्रकाशन हो रहा है। समाचार पत्रों के वर्तमान परिदृश्य पर बोलते हुए डीपीआरओ प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। पत्रकार आज भी निष्पक्षता व निर्भीकता से अपना दायित्व निभा रहे हैं। संचालन करते हुए मनीषा उपाध्याय ने अतीत के प्रमुख पत्रकारों के भारतीय पत्रकारिता में योगदान को स्मरण किया। पत्रकार योगेश कौशिक ने वर्तमान पत्रकारिता एवं उसकी चुनौतियों पर विचार रखे। मयंक जैन ने अखबार प्रकाशन और उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं, दीपशिखा, यश, विकास, रामेंद्र व युवराज ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लवकुश, शुभा, आदित्य, नरेंद्र, रितिका, सोमी, पूजा, क्षमा, आद्रिका, ममता, शिवम आदि थे।

error: Content is protected !!