नगर में फीता कटने के साथ वसंत पंचमी मेला शुरु
इगलास। नगर में लगने वाले वार्षिक मेला वसंत पंचमी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ विधायक राजकुमार सहयोगी, चेयरमैन कमलेश शर्मा, समाज सेवी हरीश शर्मा ने मुख्य चौराहे पर बनाए गए द्वारा पर फीता काटकर किया। वसंत पंचमी महोत्सव पर सैकड़ों वर्षों से नगर में मेले का आयोजन हो रहा है। मेला हाथरस मार्ग स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के खेल मैदान में लगाया जा रहा है। मेले की शोभा बढ़ाने के लिए बाहर से आए झूले, सर्कस, मौत का कुआं, खेल तमाशे वालों सहित चांट पकौड़ियों की दुकानें पूरी तरह सज गई हैं। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, पप्पू चौधरी, कोमल शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन चौधरी, सीपी चौधरी, अंकित चौधरी, अजय ठाकुर, हरपाल उपाध्याय, सौमेश कौशिक, श्याम शर्मा, सुनील गुप्ता, अजय प्रधान, अमित चौधरी, केके शर्मा, दिनेश उपाध्याय आदि थे। इसके बाद रामलीला मैदान में संयोजक ध्रुव गोयल व आदित्य बघेल द्वारा रागिनी कार्यक्रम का आयोजन कराया।