रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

तीन गांवों में हुई मारपीट की घटनाएं, रिपोर्ट दर्ज

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरई के मोहल्ला क्षत्रिय बाजार निवासी विमलेश देवी पत्नी ओमप्रकाश का कहना है कि बुधवार की शाम पड़ोस के महाराज सिंह व मूला घर के बाहर खड़ी मोपेड ईंट मार रहे थे। बेटी सोनिया ने विरोध किया तो दोनों ने गाली गलौज करते हुए बेटी के साथ मारपीट की और धमकी देकर भाग गए। पैर में ईंट लगने से बेटी घायल हो गई। गांव कारौली निवासी योगेंद्र पुत्र वीरपाल का कहना है कि 23 अप्रैल की शाम को गांव के पीतम सिंह, पोपा व जुगेंद्र निवासी नगला टूडा ने खेत की नाली काट दी थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जान बचाकर वह घर में पहुंचा तो आरोपित घर में घुस आए और मारपीट की। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

महिला के साथ की छेड़छाड़

इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसका बेटा बरसीम की मेड़ पर खड़े लाहा के पेड़ काट लाया था। इसी बात को लेकर विगत 22 अप्रैल को गांव के ही वीकेश उर्फ विकास व धर्मेंद्र गाली देते हुए घर में घुस आए। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पटक दिया और कपड़े फाड़ दिए। मां-बेटा को धमकी भी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

error: Content is protected !!