रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

इगलास में 212 बूथों पर पिलाई पोलियो की दवा

इगलास। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में 121 स्थानों पर बूथ बनाए गए। जिनमें तीन मोबाइल बूथ शामिल थे, जिसमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। वहीं, लोगों ने अपने नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चों को बूथों पर जाकर पोलियो की दवाई पिलवाई। कस्बा के कन्या पाठशाला पर बीएचडब्लू अंजली चौधरी द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ टाफी भी बांटी। सीएचसी अधीक्षक डा. स्कन्द राजा ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त देश है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है। देश को हमेशा पोलियो मुक्त रखने के लिए भारत सरकार की नेशनल हेल्थ मिशन योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

error: Content is protected !!