गभाना में युवा समाजसेवी ने जन्मदिन पर कराया रक्तदान शिविर का आयोजन
गभाना। कस्बा में मदनधाम कालोनी में मंगलवार को युवा समाजसेवी प्रवीन शर्मा ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सत्यमन मानव सेवा संस्था वलीलावतीचैरीटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कराया। जिसमें प्रवीन शर्मा के अलावा उनके ईष्ट मित्रों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
शिविर में सत्यमन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष चौ. अजय सिंह ने कहा कि एक बार रक्तदान करके कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए इसे जीवनदायिनी दान भी कहा जा सकता है। रक्तदान करके दूसरों की जान को तो बचाया ही जाता है, साथ ही खुद को भी तमाम बीमारियों से भी दूर रखा जा सकता है।
समाजसेवी ठा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रक्त का किसी फैक्टरी में निर्माण नहीं किया जा सकता है, इसलिए रक्त की कोई कीमत नहीं है। रक्तदान करना मानवता का प्रतीक है, जो लोगों को जाति, पंथ, धर्म अलग होने के बावजूद भी एकजुट करता है। उन्होंने मौजूदा लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। शिविर में 25 दानवीरों ने रक्तदान किया। जिन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शिविर में सभासद भुवनेश गोयल, बृजेश सिंह, पुष्पेंद्रबघेल, होमेश उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, भंवरपाल सिंह, बंटी सिंह, कालू सिंह, गौतम सिंह, रामगोपाल, रेनू सिंह, गौरव सिंह आदि का सहयोग रहा।