इगलास में आर्य समाज मंदिर पर वैदिक सम्मेलन दो फरवरी से
इगलास। कस्बा में आयोजित वसंत पंचमी मेले के उपलक्ष्य में पुरानी तहसील रोड स्थित आर्य समाज मंदिर पर वैदिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दो से चार फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें आठ बजे से हवन, नौ बजे से प्रवचन, दोपहर 12 बजे से भजनोपदेश, रात्रि आठ बजे प्रवचन होंगे। यह जानकारी रामस्वरुप राठौर, कृष्णकांत सिंघल, अनिल बंसल ने देते हुए लोगों ने कार्यक्रम मेें प्रतिभाग करने की अपील की है।
मेला वसंत पंचमी के कार्यकम
वहीं, मेला वसंत पंचमी के तहत 30 जनवरी को रात्रि में रामलीला मैदान में भजन संध्या, 31 जनवरी को रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे से मैजिक शो, 01 फरवरी को 11 बजे से पत्रकार सम्मेलन, रात्रि में 8 बजे से साहित्य मंच के तत्वावधान में कवि सम्मेलन, 02 फरवरी को आर्य समाज मंदिर पर हवन के उपरांत प्रवचन रामलीला मैदान में सरस्वती पूजन प्रातः 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपरान्ह तीन बजे अब्दुल्ला शाह की मजार पर चादर पोशी व रात्रि में आठ बजे कब्बाली मुकावला होगा। 03 फरवरी को कुश्ती दंगल व 04 फरवरी को कुश्ती दंगल रात्रि में रसिया दंगल का होगा। 05 फरवरी को रामलीला मैदान में समापन व सम्मान समारोह होगा।