गभाना टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों को किया जागरूक
गभाना। शासन की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन शुक्रवार को गभाना टोल प्लाजा पर कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श भी दिया गया। गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस-वे के परियोजना प्रबंधक अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जब तक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का हम सहीं से पालन नहीं करेंगे तब तक हादसों को कम नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने व लापरवाही के साथ वाहन चलाने से दिन पर दिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन न चलाने, गलत दिशा से ओवरटेक न करने, फाग लाइट का प्रयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर लगवाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों व आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तब तक दुर्घटना के जोखिम से दूर रहते हैं। उन्होंने मौजूदा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर गभाना व चंडौस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने शिविर लगाकर करीब 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान ब्रिज कुमार सिंह, टोल मैनेजर बजरंग सैनी, इंद्रजीत चौधरी, दयानंद वर्मा, डा. बीआर आनंद, डा. सौरभ शर्मा, डा. भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।