लेखपाल को डेढ़ लाख रुपये की घूस लेते हुए विजीलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
अलीगढ़। जमीन के मुआवजे के लिए रिपोर्ट देने के नाम पर लेखपाल को डेढ़ लाख रुपये की घूस लेते हुए विजिलेंस आगरा सेक्टर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल को टीम आगरा के लिए ले गई हैं। जहां पर लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को आरोपी को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिकायतकर्ता की दुकान से रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगेहाथ
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के ज्वालापुरी राकेश शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व शिकायत करते हुए बताया था कि कोल तहसील क्षेत्र में धनीपुर पर एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही है। उसके खेत भी धनीपुर क्षेत्र में पड़ते हैं। उन्हें भूमि अधिग्रहण में सरकार से एक करोेड़ रुपये से अधिक का मुआवजा मिला हैं। मामले में हल्का लेखपाल नारायण प्रताप सिंह उनसे तहसील में रिपोर्ट देने के नाम पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहा हैं। बातचीत के बाद वह 50 हजार रुपये कम करके 1.50 लाख रुपये की मांग करने लगा। मामले में विजीलेंस टीम ने जांच की तो पीड़ित की शिकायत सही पाई गई। इस पर आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया और 1.50 लाख रुपये पर हस्ताक्षर करके लिफाफे में राकेश शर्मा काे दे दिए। सोमवार शाम को राकेश शर्मा ने भ्रष्टाचारी लेखपाल को गांधीपार्क क्षेत्र में अपनी दुकान पर बुला लिया। जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत ली, वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
मंगलवार को एंटी करप्शन कोर्ट में किया जाएगा पेश
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जिसे आगरा लाया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को आरोपी को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।