प्रतियोगिता से करते हैं हम स्वयं का मूल्यांकन
इगलास। ग्रामीण प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा बृजकिशोर इंटर कालेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई। जिसमें भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या एवं उसके निवारण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण, आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। उनमें सोचने, समझने और अपना बेहतर प्रदर्शन करने की ललक पैदा होती है। और उनमें आगे बढ़ने की इच्छा जाग्रत होती है। प्रतियोगिता ही एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों के जीवन का लक्ष्य तय करने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता से हम स्वयं का मूल्यांकन कर पाते हैं।
परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को यातायात के नियमों एवं जल संरक्षण की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वेदप्रकाश शर्मा, अरुण कुमार, विशाल, गौरव, राहुल, भोलू, अर्चित, जीवन कुमार, लक्ष्य, संतोष, कार्तिक, बिरजू, तर्पण, शोभित, योगेंद्र, राज आदि थे।