गभाना में रेलवे लाइन पर मिले दो युवकों के शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
गभाना। थाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही दोनों मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात में रेलवेकर्मियों ने सोमना स्टेशन के पास बंडर सीमेंट के पीछे रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है, जबकि उसकी लंबी ढ़ाड़ी है तथा काले रंग की पेंट, सफेद, नीले व मटमैली रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है।
वहीं देर रात में चूहरपुर के पास दिल्ली-कानपुर डाउन रेलवे लाइन पर क्षति-विक्षित हालत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। यहां भी मृतक शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के करीब है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरकर हुई है। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस दोनों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।