सीएचसी का किया शैक्षणिक भ्रमण
इगलास। कस्बा के एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने साध्य, असाध्य रोगों की जानकारी के साथ ही प्राथमिक उपचार, लक्षण की जानकारियां प्राप्त की। छात्रों ने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण करते हुए जांच लैब व टेक्निकल लैब के कार्यों को भी जाना। स्वास्थ्य विभाग के कुसुम सिंह, भारती सक्सैना, अरविंद आदि ने प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियां दी। क्षय रोग विशेषज्ञ ने बच्चों में होने वाली तपेदिक रोग की पूर्ण जानकारी दी और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। इस अवसर पर शालिनी अग्रवाल, वर्षा जादौन, चाहत, पायल, चंचल, कशिश, साक्षी, पूजा, शिवांगी, दिव्यांशी मनु, सुहानी आदि थे।