गभाना पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
गभाना। थाना पुलिस ने कोर्ट में विचाराधीन एक मामले में कई तारीखों से गैर हाजिर चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी गोपाल पुत्र कुलदीप न्यायालय में विचाराधीन मारपीट के मामले में पिछली कई तारीखों से गैर हाजिर चल रहा था। जिस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। शनिवार को पुलिस ने वारंट के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।