रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक

गभाना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की 15 वीं वर्षगांठ पर मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

तहसील प्रशासन के बैनरतले जसराम सिंह सरस्वती इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ एसडीएम विनीत कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान बच्चे हाथों में बैनर-पोस्टर के साथ आकर्षक नारे लगाते हुए चल रहे थे।कस्बा में के विभिन्न मार्गो से भ्रमण बाद में रैली तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए मतदाताओं के अधिकार व कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिताओं के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरबाइजर, पहली बार मतदाता सूची में शामिल युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता, बीआरसी के कपिल जादौंन, शुभम सिंह के अलावा प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश चंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम मेंतहसीलदार उदयवीर सिंह, नायब तहसीलदार काजोल चौधरी, सुरेशचंद्र शर्मा, भुवनेश कुमार सिंह, डा. कालूराम, डा. नेत्रपाल सिंह, कपिल जादौंन, शुभम सिंह, भावना दीक्षित, जगदीश कुमार, अल्काथापन, होमदत्त शर्मा, नीतू, सवा निजाम, प्रगति शर्मा, जय सिंह, लक्ष्मीनारायन, इंद्रवीर, विनीत कुमार, ऊषा रानी, जयपाल सिंह, दिलीप कुमार, लाखन सिंह, हिमांशु मिश्रा, अतुल दिवाकर, श्यामबाबू, सजियाशाहनवाज, कन्हैया कुमार, देवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!