रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

खेलकूद में दमखम दिखाने वाले खिलाड़ी किए सम्मानित

इगलास। कस्बा के श्री बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रबंधक ललित उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि खेलने से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत होता है। खेलना एक प्रकार का व्यायाम है जो हमारे शरीर को प्रदूषण भरे माहौल में जीने योग्य बनाता है।

अलग अलग प्रतियोगिताओं 100 मीटर दौड़ बालक सीनियर वर्ग में पुनीत, बालिका सीनियर वर्ग दृष्टि पचौरी, जूनियर वर्ग में राज रावत, बालिका जूनियर वर्ग अर्पिता, नर्सरी के आरव, एलकेजी के धैर्य, यूकेजी के हिमांशु रावत प्रथम स्थान पर रहे। सैक रेस में लव कुमार, म्यूजिकल चेयर में वंशिका पचौरी विजयी रही। शतरंज के रोमांचक मुकाबले में मिताक्ष उपाध्याय ने असद खान को पराजित किया। खोखो में चिंकी की टीम एवं क्रिकेट में वंश चतुर्वेदी की टीम ने परचम फहराया। अंकित को मैन आफ द मैच दिया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पीयूष शर्मा ने खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं अनुशासन के बारे में बताया। उन्होंने कहा खेलने से शरीर और मस्तिष्क तो स्वस्थ रहते ही हैं। इस अवसर पर अंशु कटारा, पंकज गौतम, तनुज वालिया, सोनी गौतम, हिना उपाध्याय, हेमलता शर्मा, शबनम गोस्वामी, बीना कश्यप, निशा अग्रवाल, ऋतु चतुर्वेदी, ऋचा चौधरी, पूनम सारस्वत आदि थे।

error: Content is protected !!