दो बाइक आपस में भिड़ी, छात्र की मौत
इगलास। क्षेत्र में गौंडा मार्ग पर रामनगरिया के के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गौंडा थाना क्षेत्र के गांव जाखुर निवासी राजकुमार के 19 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे। गुरुवार दोपहर में वह बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गौंडा मार्ग पर गांव रामनगरिया के समीप पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण धर्मेंद्र को गंभीर हालत में कस्बा स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया।