बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहं की फसल में लगी आग, पांच बीघा फसल जलकर हुई राख
लोधा। थाना रोरावर क्षेत्र के गांव नौगवां अर्जुनपुर में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयासों के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक किसान की करीब पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसान श्रीनिवास उपाध्याय के खेतों के किनारे ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। मंगलवार दोपहर में अचानक से बिजली के तारों से उठी चिंगारी से उनके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और सूचना फायर स्टेशन को दे दी। ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया, लेकिन तब तक किसान की करीब पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। वहीं ग्रामीणों में दमकल की गाड़ी समय से न पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।