गभाना पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गभाना। थाना पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अार्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पैराई चौकी प्रभारी सत्यपाल यादव मय फोर्स के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त कर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर लोहपूठ कट के पास से एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्ना उर्फ गुलवेंद्र पुत्र बुधपाल निवासी मोरहना थाना गभाना बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है।