अलीगढ़ में सीओ रहे मोहसिन खान पर रेप का आरोप
कानपुर में आईआईटी की पीएचडी स्कॉलर ने दर्ज कराया मुकदमा,
रॉयल स्टार न्यूज डेस्क। अलीगढ़ में सीओ रहे मोहसिन खान पर कानपुर में आईआईटी की पीएचडी स्कॉलर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वर्तमान में कानपुर में एसीपी कलेक्टरगंज के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारी मोहसिन खान ने प्यार के झूठे झांसे में फंसाकर उसका शोषण किया।
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना शर्मा ने सिविल ड्रेस में जाकर छात्रा से बातचीत की और आरोप को सही पाया। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद छात्रा की तहरीर पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें एसीपी पद से हटा दिया गया है। उन्हें तत्काल लखनऊ हेड क्वार्टर से संबद्ध कर दिया गया है।
अलीगढ़ में कई सर्किल में रहे हैं तैनात
पीपीएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन खान अलीगढ़ में तीन साल तैनात रहे। इस दौरान वह खैर, गभाना, बरला, इगलास, अतरौली और सीओ सिटी सेकंड रहे। इसके बाद उनका तबादला कानपुर हो गया था। यहां पर वह एसीपी कलेक्टरगंज के पद पर तैनात थे।
मोहसिन खान ने आईआईटी में लिया एडमिशन
पीपीएस मोहसिन खान ने कानपुर जाने के बाद इसी साल जुलाई में आईआईटी में एडमिशन लिया था। जिसके बाद उनकी फाइनल ईयर की एक छात्रा से मुलाकात हुई थी और दोनों की नजदीकियां बढ़ी और अफेयर शुरू हो गया। छात्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसका शोषण किया और शादीशुदा होने की बात छिपाई। जब उसे यह बात पता चली तो आरोपी अधिकारी ने अपनी पत्नी को तलाक देने तक की बात कह डाली।
एसआईटी कर रही मामले की जांच
उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद इस मामले की जांच एडीसीपी की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय अधिकारियों की टीम कर रही है। इसमें एडीसीपी अर्चना, एसीपी अभिषेक पांडेय समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने छात्रा को सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है।
2013 बैच के अधिकारी हैं मोहसिन
मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। 2015 में उन्होंने सर्विस ज्वाइन की थी। वह आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल तैनात रहे हैँ। 12 दिसंबर 2023 से वह कानपुर में बतौर एसीपी तैनात हैं और 15 अगस्त 2024 को उन्हें डीजीपी के सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था।