पला सल्लू में गोकशी करने वाले गोकश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गभाना। पला सल्लू में पिछले दिनों गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले एक गोकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को गोकशी की घटना में प्रयोग करने वाले उपकरण व बेहोशी का इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
21 नवंबर को सफेदा के बाग में पड़े मिले थे अवशेष
बता दें कि विगत 21 नवंबर की सुबह पला सल्लू में कोरह रूस्तमपुर मार्ग पर सफेदा के बाग में ग्रामीणों को गोवंश के अवशेष पड़े मिले थे। जानकारी पर आस-पास के ग्रामीणों के अलावा हिंदुत्वादी संगठनों के लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। उन्होंने गोकशी की घटना करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हंगामा किया था। एसडीएम विनीत मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवाकर अवशेषों को दफन करा दिया था। मामले में पला सल्लू निवासी सचिन कुमार की ओर से अज्ञात गोकशों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया था।
पैराई ओवरब्रिज के पास से पुलिस ने दबोचा आरोपी
इंस्पेक्टर गभाना गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें गोकशों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार रात्रि में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर पैराई ओवरब्रिज के पास से एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम करूआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्लाह निवासी रायट थाना लोधा बताया। तलाशी में उसके पास से एक धारदार गड़ासा, दो छुरा, दो सिरिंज, पशुओं को बेहोश करने वाला इंजेक्शन, काली पालीथिन, एक रस्सा बरामद हुआ है।
गोकशी की घटना को किया कबूल
इंस्पेक्टर के अनुसार पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है। जो कि जनपद में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी पर पर गभाना के अलावा लोधा थाना में गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व चोरी की कुल छह मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पला सल्लू में गोकशी की घटना को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक हरिभान सिंह, उपनिरीक्षक अजहर हसन, कांस्टेबल कंवरपाल सैनी, कांस्टेबल मुनेश कुमार आदि शामिल रहे।