बलवंत नगलिया के पास टैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत
गभाना। क्षेत्र में कटरा-बरौली मार्ग पर बलवंत नगलिया के पास खराब खड़े ट्रैक्टर-ट्राॅली से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बलवंत नगलिया निवासी 27 वर्षीय दीपेश उर्फ दीपू पुत्र सूरजपाल शनिवार की देर शाम को बाइक से कटरा मोड़ से गांव जा रहे थे। जैसे ही वह कटरा-बरौली मार्ग पर गांव के समीप पहुंचे तभी सड़क पर खराब खड़े ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दीपेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को उपचार को खुर्जा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान देर रात में दीपेश ने दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था।