छात्रा का सुराग न मिलने पर चाचा ने थाना में डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
- पिसावा थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों लापता हुई थी छात्रा
पिसावा। थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों लापता हुई छात्रा का कोई सुराग न मिलने से नाराज चाचा ने थाना परिसर में खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत करते हुए घर भेज दिया।
छात्रा के पिता के अनुसार बीती सात मई को उसकी बेटी कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। जानकारी करने पर पता चला कि वह कॉलेज भी नहीं पहुंची है। जिस पर थाना में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। दो दिन बाद पुलिस जांच करने घर पर पहुंची तो परिजनों ने दो लोगों को नामजद कराते हुए दूसरी तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठ-गांठ करते हुए बेटी को तलाश नहीं किया। बेटी का कोई पता न चलने पर रविवार को जब वह परिजनों के साथ थाना पहुंचे तो आरोप है कि पुलिस ने कई घंटे तक थाना में बिठाने के बाद फटकार कर भगा दिया। जिससे नाराज छात्रा के चाचा ने कैन में भरे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल लिया आैर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़कर समझाते-बुझाते हुए छात्रा को जल्द ही तलाश करने का आश्वासन देकर शांत कराकर घर भेज दिया। सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद किया जाएगा।