अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
इगलास। कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर गांव चंदफरी के समीप अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
गांव बिचौला निवासी 20 वर्षीय मोनू पंडित पुत्र स्व. कालीचरन मंगलवार की दोपहर साइकिल से गांव हस्तपुर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव चंदफरी के निकट अलीगढ़ मार्ग पर पहुंचे। तभी किसी वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर परिजन व इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन घायल मोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।