रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

उदयवीर पहलवान ने किया व्यास पीठ का स्वागत

इगलास। क्षेत्र के गांव कारस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पांचवें दिन व्यास पीठ कृष्ण चंद शास्त्री का समाज सेवी उदयवीर पहलवान ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर धीरज चौधरी, नीरज चौधरी, गोपाल सिंह, ज्वाला सिंह, रतिराम, देवी सिंह, जयपाल प्रधान, रामू, सुखवीर सिंह आदि थे। व्यास ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि जीवन में अच्छी बाते सीखना तो बहुत आसान है लेकिन बुरी आदतों को छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यदि व्यक्ति दृढ़ संकल्प कर लें तो वो जो चाहे वो कर सकता है। प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ्य को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने पूतना उद्धार एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया।भजनों पर भक्त जमकर थिरके तो वहीं कथा विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!