रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में नहर में मिला महिला का कटा हुआ सिर व हाथ, नहीं हो सकी शिनाख्त

गभाना। क्षेत्र के गांव मढ़ौला के पास से गुजर रही मध्य गंग नहर में गुरुवार शाम को पाॅलीथिन में महिला का कटा हुआ सिर व दोनों हाथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला के अंगों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है।

क्षेत्र के गांव मढ़ौल के पास से गुजर रही मध्य गंग नहर में करीब बीस दिन से पानी नहीं आ रहा है। गुरुवार शाम को ग्रामीण नहर के पास पशुओं को चरा रहे थे। तभी उन्हें नहर में उन्हें एक पाॅलीथिन में महिला का सिर व हाथ दिखाई दिए। महिला का कटा हुआ सिर व हाथ मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार मय फोर्स के पहुंच गए। वहीं फॉरेंसिंक की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने महिला के कटे हुए सिर व हाथों को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने बरामद महिला के अंगों को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि नहर में पाॅलीथिन में महिला का सिर व हाथ मिले हैं। अंगों के हालात देखने से प्रतीत हो रहा है कि काफी दिन पुराने हैं। जिसके चलते सिर व हाथ कंकाल में बदलते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला अंगों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पड़ौस के थानों में भी महिला के लापता होने का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!